वरुड प्रतिनिधि/दि.६ – हाल ही में केंद्र सरकार द्बारा डीजल व पेट्रोल के दाम बढा दिए गए है जिसे कम करने की मांग शिवसेना द्बारा तहसीलदार से की गई. शिवसेना द्बारा तहसीलदार को इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि केंद्र की भाजपा शासीत सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस के दाम बढा दिए है. जिससे सर्वसामान्य जनता पर इसका असर पड रहा है. सामान्य जनता की मूलभूत जरुरतों में पेट्रोल, डीजल व रसोईगैस है तीनो के ही दाम बढाए जाने पर सामान्य जनता को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है.
ऐसा निवेदन में कहा गया है. इस समय तहसील प्रमुख विजय निकम, उपशहर प्रमुख हेमंत मानकर, सुभाष कालबेंडे, निखिल पाटिल, विलास गिरी, ऋषिकेश कोहले, लुकेश चव्हाण, यशवंत चाके, सुरेश सिनकर, तुषार पाटिल, अरुण दाभाडे, शशि खेरडे, सुरेश ठाकरे, कपिल तरार, अंकुश मोहे, प्रतिक खरडे, प्रणव कापसे, पराग बोराडे, नरेश बांबल, आशीष टेकोडे, विष्णु टेकोडे, अक्षय जिचकार, लुकेश वंजारी, विभूती छागांणी, लिलाधर बेलसरे उपस्थित थे.