अमरावती

पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करे

15 दिन बाद चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा

* अमरावती चालक, मालक ट्रक एसोसिएशन की चेतावनी
अमरावती/ दि.11– देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में पेट्रोल व डीजल की कीमत 4 से 5 रुपए अधिक है. यह कीमत तत्काल कम की जाए, ऐसा न करने पर अमरावती चालक, मालक ट्रक एसोसिएशन व्दारा 15 दिन के बाद सभी एसोसिएशन को साथ में लेकर तीव्र चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी गई.
सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि, अन्य राज्य की तुलना में महाराष्ट्र में 4 से 5 रुपए प्रति लीटर ज्यादा लिया जा रहा है. अन्य जगह यह दाम कम है. इसलिए महाराष्ट्र शासन इस बात पर ध्यान देकर पेट्रोल, डीजल पर रहने वाला टैक्स कम किया जाए, वाहन धारकों को जीने का अवसर दे, महाराष्ट्र में रहने वाले वाहन चालक व मालक की परिस्थिति काफी कमजोर है. बीमा, टोल टैक्स, रोड टैक्स, पुलिस चालान, आरटीओ चालान के जुर्मान व टैक्स बढने के कारण वाहन धारकों की आर्थिक स्थित कमजोर हो गई है. यह देखते हुए पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 4 से 5 रुपए कम किये जाए, ऐसा नहीं किया गया तो, पंधरा दिनों में महाराष्ट्र के सभी वाहन एसोसिएशन व्दारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय एसोसिएशन के अध्यक्ष मो जकीउल्ला खा, उपाध्यक्ष शेख अहमद, सचिव नूर मोहम्मद, कोषाध्यक्ष मो.शकील, अ.सत्तार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button