
अमरावती/ दि.8-गोपाल नगर परिसर के जूना प्रभाग क्रमांक 20-21 में पिछले अनेक वर्षो से समस्याओं का अंबार लगा हुआ हैं. इस दुर्गम क्षेत्र का अब तक विकास नहीं हुआ. जिसमें गोपाल नगर परिसर की समस्याओं का निराकरण किया जाए ऐसी मांग शिवसेना शहर प्रमुख संजय शेटे के नेतृत्व में की गई. इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर को सोैंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, परिसर अंतर्गत आने वाले कुंभारवाडा, नवदुर्गा विहार, अंकुर नगर, पनपालिया लेआउट, बोंडे लेआउट, अग्रवाल लेआउट यहां पिछले अनेक वर्षो से नाली, रास्ते व लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. इस क्षेत्र के लिए मनपा व्दारा निधि नहीं दिया गया. बारिश के दिनों में यहां के नागरिकों को परेशानी का समाना करना पडता है इसलिए तत्काल समस्याओें का निराकरण किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय राहुल माटोडे, गजानन गुजरे, गणेश तायवाडे, आकाश सोनटक्के, मनोज भुतडा, अमोल लाड सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.