अमरावती

118 दिनों के बाद घटी पॉजीटिविटी

दूसरी लहर में 56 फीसदी का उच्चतम स्तर देखा गया

  • अब 5.66 फीसदी पर पहुंचा पॉजीटिविटी रेट

अमरावती/दि.31 – जिले में विगत फरवरी माह से शुरू हुई कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पॉजीटिविटी रेट 56 फीसदी के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था. वहीं शनिवार 29 मई को पॉजीटिविटी रेट अपने निम्नतर स्तर 5.66 प्रतिशत पर पहुंचा. इस समय कोविड टेस्टिंग का प्रमाण बढा दिया गया है. इसके बावजूद रोजाना पाये जानेवाले संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के आसपास ही स्थिर है और संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे सुस्त हो रही है. जिसे जिले के लिए राहतवाली बात कहा जा सकता है. वहीं गत रोज रविवार 30 मई को भी पॉजीटिविटी रेट 5.97 प्रतिशत रहा.
बता दें कि, जिले में फरवरी माह से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई. इसके तहत मनपा क्षेत्र में मार्च माह के अंत तक कोविड संक्रमण की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया. किंतु ग्रामीण इलाकों में कोविड का संक्रमण बेतहाशा रफ्तार पकडने लगा. जिसमें वरूड, अचलपुर, मोर्शी, धारणी, अंजनगांव सूर्जी तथा तिवसा तहसीलों में बडे पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीज पाये जाने लगे. साथ ही इन तहसीलोें के कई गांव कोविड क्लस्टर के तौर पर दर्ज किये गये. इन सभी स्थानों पर कंटेनमेंट झोन साकार करते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व कोविड टेस्ट का प्रमाण बढाये जाने के बाद अब कही जाकर संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी आयी है.
बता दें कि, अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की शुरूआत गत वर्ष 4 अप्रैल को हुई थी, जब शहर के हाथीपूरा परिसर में पहला कोविड संक्रमित मरीज पाया गया था. तब से लेकर अब तक अमरावती मनपा क्षेत्र में 45 हजार से अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली के बाद कोविड का संक्रमण बढने की शुरूआत हुई. जिले में 524 ग्राम पंचायतों के चुनाव पश्चात ग्रामीण इलाकोें में कोविड संक्रमण का ग्राफ उंचा उठना शुरू हुआ. साथ ही जिले की सीमा से लगे नागपुर, वर्धा, यवतमाल, अकोला इन जिलों सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश में कोविड संक्रमण बढने की वजह से वहां के मरीजों को इलाज हेतु अमरावती लाया गया. जिनके साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी अमरावती आये. इसके बाद अमरावती जिले में कोविड वायरस के नये स्ट्रेन व डबल म्यूटंट वेरियंट की वजह से कोरोना का संक्रमण बडी तेज गति से बढा और अब कहीं जाकर चार माह पश्चात संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक नियंत्रण में आयी है.

2193 कंटेनमेंट झोन निरस्त

जिले में इस समय 319 एक्टिव व 2565 कंटेनमेंट झोन है. साथ ही 2193 कंटेनमेंट झोन को अब तक निरस्त किया जा चुका है. इस दौरान 372 पथकों द्वारा सर्वेक्षण करते हुए 14 हजार सैम्पल भी संकलित किये गये है.

11.12 लाख कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

जिले में 24 मई तक हाईरिस्कवाले 3 लाख 67 हजार 235 तथा लो रिस्कवाले 7 लाख 42 हजार 894 ऐसे कुल 11 लाख 12 हजार 129 लोगों की जानकारी दर्ज करते हुए आवश्यकता के अनुरूप उनके थ्रोट स्वैब लिये गये. साथ ही इनमें से कई लोगों को कोरोंटाईन भी किया गया.

जारी वर्ष में 72,069 संक्रमित

जिले में जारी वर्ष के प्रारंभ यानी 1 जनवरी को कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 19 हजार 768 थी, जो 30 मई तक बढकर 91 हजार 837 पर जा पहुंची है. यानी जारी वर्ष में 72 हजार 69 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जारी वर्ष में 1 हजार 53 मौतें हुई है. वहीं 65 हजार 867 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त भी हुए है.

एक सप्ताह की स्थिति

तारीख    पॉजीटीव    पॉजीटिविटी रेट
25 मई         542           15.37
26 मई         528             8.67
27 मई         455             7.47
28 मई         496             6.77
29 मई         404             5.66
30 मई         407             5.97

Related Articles

Back to top button