अमरावती

कक्षा 9 वीं व 10 वीं के पाठ्यक्रम में कटौती

शैक्षणिक सत्र का समय घटने के चलते लिया गया निर्णय

अमरावती/दि.9 – कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक शालाएं शुरू नहीं हुई है. जिसकी वजह से अब नियमित पाठ्यक्रम को पूर्ण करने में काफी दिक्कतें पैदा हो रहीशैक्षणिक सत्र का समय घटने के चलते लिया गया निर्णय है. इस बात के मद्देनजर कक्षा 9 वीं व 10 वीं के सभी विषयों के पाठ्यक्रमों में कटौती करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को काफी हद तक राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, प्रति वर्ष 15 जून के बाद शालाएं शुरू हो जाती है. किंतु इस बार नवंबर माह शुरू होने के बावजूद भी शालाएं अब तक शुरू नहीं हो पायी है. सरकार द्वारा दीपावली के बाद शालाएं शुरू करने के संदर्भ में विचार शुरू था और 23 नवंबर से कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं में प्रत्यक्ष पढाई-लिखाई का काम शुरू किया गया, लेकिन शालाएं शुरू होने के बावजूद अब पूरा पाठ्यक्रम पढाने हेतु शिक्षकों के पास पर्याप्त समय उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पाठ्यक्रम के कुछ हिस्से को अध्यापन से हटाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. जिस पर अमल भी किया जा रहा है. जिसके चलते इस हिस्से में शामिल रहनेवाले अध्यायों पर वर्ष 2020-21 की परीक्षा हेतु प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे, लेकिन पाठ्यक्रम का यह हिस्सा अगले सत्र की पढाई या स्पर्धा परीक्षा के लिहाज से भविष्य में काम आ सकता है. इस बात के मद्देनजर पाठ्यक्रम से हटाये जानेवाले हिस्से का विद्यार्थियों को स्वअध्ययन करने हेतु कहा गया है.

Related Articles

Back to top button