अमरावती

ईधन के दामों में कटौती

पेट्रोल 17 पैसे व डीजल 27 पैसे कम हुआ

अमरावती/दि.25 – विगत कुछ दिनोें से पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान को छूने लगे थे. पेट्रोल के दाम बढने की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरु होते ही हमेशा की तरह पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर हो गए. करीब डेढ माह के दाम मे कोई बदलाव नहीं हुआ. डेढ माह बाद उंट के मुंह में जीरा की कहावत को चरितार्थ करते हुए इंधन के दाम में कटौती की गयी है. पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे कम हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 10 प्रतिशत से घटने से पेट्रोल और डीजल के दाम होने का कारण दिया जा रहा है. मंगलवार तक पेट्रोल 98.88 रुपए व डीजल 89.94 रुपए प्रतिलिटर बिक रहा है. बुधवार को पेट्रोल 98.71 व डीजल 89.67 रुपए बिका. ईधन के दाम बढने से मंहगाई भी बेहताशा बढी है. इर्ंधन के दाम बढने के बाद विविध राजनीतिक दलों ने आंदोलन भी किए. मगर उसका कोई खास असर नहीं हुआ. डेढ माह बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती किये जाने से वाहन चालकों को मामूली राहत मिली है.

Related Articles

Back to top button