तुअर के उत्पादन में कमी, लेकिन भाव 500 रुपए बढे
अमरावती /दि. 4– एक साल बाद भी तुअर में तेजी कायम है. यहां की उपज मंडी में बुधवार को तुअर के भाव प्रति क्विंटल 11 हजार 199 रुपए थे. 24 घंटे में प्रति क्विंटल 500 रुपए मूल्य वृद्धि होने से किसानों को राहत मिली है. उत्पादन कम रहने से तुअर के भाव कायम रहेगे, ऐसा व्यापारी सूत्रों ने कहा.
निजी बाजार में तुअर, चना और कपास के भाव ने गारंटी दाम पार किया रहा तो भी सोयाबीन के भाव गारंटी भाव से कम रहने से किसानों की चिंता बढी है. पिछले वर्ष के खरीप सत्र में औसतन से कम बारिश होने से सभी फसलों को बडा नुकसान हुआ है. इस कारण औसतन उत्पादन में कमी आई है. ऐसी परिस्थिति में इस कृषि माल को गत वर्ष की तरह भाव नहीं मिले है. दो वर्ष पूर्व कपास के भाव 12 हजार रुपए, सोयाबीन 8 से 10 हजार और चना भी 8 से 10 हजार से अधिक तथा तुअर 10 हजार रुपए तक पहुंच गए थे. पश्चात भाव में गिरावट आ गई. चुनाव के मुहाने पर शासन द्वारा भाव दबाव में रखने का आरोप किसानों ने किया है. पांच दिन उपज मंडी बंद रहने के बाद भाव में तेजी आई है. किसानों के पास कृषि माल न रहते ग्रीष्मकाल में मूल्य वृद्धि होने से किसानों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगेगा, यह सच्चाई है.