अमरावतीमहाराष्ट्र

पंचवटी चौक पर बीच ट्रैफिक बनाई रील

जोडे पर एक्शन को लेकर पब्लिक उत्सुक

* पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
अमरावती / दि. 9-शहर के व्यस्ततम पंचवटी चौराहे पर बीच यातायात हिन्दी फिल्म के गीत पर रील बनाते कपल को लेकर जहां जनरोष दिखाई दे रहा है. वहीं पुलिस ने अब तक लगता है कि इस मामले में दखल नहीं ली है. जबकि अमरावती के लोग इस जोडे पर एक्शन लेने की जोरदार डिमांड कर रहे हैं.
मंगलवार से यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें साडी में सजी धजी महिला अचानक अपने सैंडल खोलकर फिल्मी गीत पर बीच चौराहें नाचने लगती है. वहीं उनका पुरूष सहयोगी हाथ में डफली लेकर उसे बजाने का अभिनय कर रहा है. पार्श्व में फिल्मी गीत सुनाई पडता है. समाज माध्यमों पर रील जारी होते ही उसकी बडी प्रतिक्रिया देखने मिली. लोगोें ने तुरंत स्पॉट की पहचान पंचवटी चौक के रूप में की. यह भी प्रश्न उठाया कि हर समय इस चौराहे पर यातायात सिपाही तैनात रहते है. फिर भी उन्होंने ‘कैसे कटे दिन, जुदाई की राते’ गाने पर रील बनाने दी. लोग इस जोडे पर तत्काल एक्शन की मांग रहा है. कार की सीट बेल्ट न लगी हो तो यातायात सिपाही हजार रूपए जुर्माना वसूलते हैं. बीच चौराहे यातायात के जारी रहते रील बनाने वाले युगल पर एक्शन का इंतजार अमरावती के लोग कर रहे हैं.

Back to top button