अमरावती

संदर्भ सुपर हॉस्पिटल ओपीडी व शस्त्रक्रिया दो दिनों में शुरू करे

जनशक्ति संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन

  • अन्यथा 7 से आमरण अनशन किया जायेगा

अमरावती/दि.5 – संदर्भ सुपर हॉस्पिटल अमरावती मेें ओपीडी व शस्त्रक्रिया 30 दिनों से बंद होने के कारण जनशक्ति संगठन की ओर से समाधान चांदेकर (ता.अचलपुर) ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि अचलपुर यह जिले का स्थान है. वहां से धारणी से उपजिला अस्पताल में पेशंट आते है और अमरावती ले जाते-ले जाते उन्हें पेशेंट की जान गंवानी पड़ती है. विगत 30 दिनों से संदर्भ सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल अमरावती में ओपीडी व शस्त्रक्रिया तथा अन्य सुविधा देना बंद है. सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल अमरावती अस्पताल में जिले के अति गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज जांच के लिए व ऑपरेशन के लिए आते है. परंतु यह अस्पताल 30 दिनों से बंद होने के कारण आनेवाले मरीजों की जांच व शस्त्रक्रिया बंद होने के कारण मरीजों का बुरा हाल होता है. यह मरीज गरीब किसान होने के कारण उनके पास उपचार के लिए पैसे न होने के कारण अमरावती में आने के बाद उन्हें उपचार किए बिना ही वापस जाना पडता है. जिसके कारण गंभीर मरीज की मृत्यु भी हो सकती है तथा अमरावती में आने जाने के लिए नाहक ही पैसे खर्च होते है. परिवार की मजदूरी भी डूब जाती है. इन सभी बातों का विचार करके यह अस्पताल दो दिन में ही शुरू करे. अन्यथा अचलपुर, परतवाडा में जयस्तंभ चौक में 7 अक्तूबर से आमरण अनशन किया जायेगा.

Back to top button