अमरावती

राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक विभाग की चिंतन बैठक

सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हुए थे उपस्थित 

अमरावती दि १२ – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में होटल अब्दुल्ला लॉज में चिंतन बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में आने वाले समय में महानगर पालिका चुनाव के संबंधित पदाधिकारियों ने अमरावती विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम लोग कटिबद्ध है जिसके चलते संगठन मजबूत होगा तो हमें आने वाले महानगरपालिका चुनाव में सफलता मिलेगी हम किसी भी पार्टी पर कोई भी टिप्पणी नहीं करते हैं हमारा लक्ष्य एक ही होना चाहिए सामान्य  नागरिकों की समस्या का समाधान निकले इस को लेकर हमें नियमित काम करना है और इसी काम के चलते हम महानगर पालिका में अपनी सफलता का परचम लहराएंगे जहां अमरावती अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष वहीद खान द्वारा इस संपूर्ण चिंतन बैठक का आयोजन किया गया था इसमें अमरावती वार्ड अध्यक्ष सहित सचिव शहर उपाध्यक्ष बाकी दूसरे पदाधिकारी भी उपस्थित थे इसी बीच पत्रकार परिषद का भी आयोजन किया गया था पत्रकारों ने मिलकर आए हुए अल्पसंख्यक विभाग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों  से चर्चा की अल्पसंख्यक विभाग को किस प्रकार से सहायता मिलेगी इस बात पर  गंभीर चर्चा हुई जिस प्रकार से अल्पसंख्यक विभाग में अमरावती से किसी भी कार्यकर्ताओं को अब तक राज्य लेवल का पद नहीं दिया गया इस बात पर जवाब देते हुए शब्बीर अहमद विद्रोही ने कहा कि यह काम वरिष्ठ राजनेताओं का है हमारा काम है जनता की समस्या और जनता की बातों को उन तक पहुंचाना पद देना नहीं देना यह तो कार्यकर्ता की कार्यशैली पर निर्भर करता है इस चिंतन बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस विभाग के अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर अहमद विद्रोही साहब, जावेद हबीब साहब, डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी साहब, उपस्थित हुए थे तथा इस चिंतन बैठक में अमरावती शहर के अल्पसंख्यक विभाग के सभी जेष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए थे और सभी ने आए हुए मान्यवरों का कार्यक्रम के अंत में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं चिंतन बैठक के समापन के बाद में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी

Related Articles

Back to top button