अमरावतीमुख्य समाचार

15 दिनों से रिफॉर्म का कार्ड रुम बंद

विशेष दस्ते ने की थी रेड

* लाइसेंस प्रक्रिया शुरु
अमरावती/दि.30- शहर के कैम्प स्थित रिफॉर्म क्लब के कार्ड रुम पर गत 19 सितंबर को पुलिस आयुक्त की विशेष टीम ने छापा मारा. वहां कार्ड रुम चल रहा था. उसके लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे गए जो क्लब में उपलब्ध नहीं थे. इसलिए कार्ड रुम को उस दिन से बंद कर दिया गया है. क्लब के से बात करने पर उन्होंने बताया कि रिनोवेशन चल रहा है. आठ दिनों में जरुरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी.
उल्लेखनीय है कि रिफॉर्म क्लब में शहर के अनेक प्रतिष्ठित, प्रोफेशनल्स सभासद हैं. यहां कार्ड रुम और मनोरंजन के अन्य साधन है. सीपी के दस्ते ने ऐन गणपति स्थापना के दिन 19 सितंबर को क्लब पर रेड की. उस समय वहां अध्यक्ष और सचिव आदि उपस्थित थे. वहां जरुरी लाइसेंस मांगे जो उपलब्ध नहीं करवाये गए. यह भी बताया गया कि दस वर्ष से बगैर दस्तावेज के यह कार्ड रुम चलाया जा रहा था.
* क्या कहा अध्यक्ष ने?
क्लब के अध्यक्ष गजू देशमुख से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कार्ड रुम बंद है. रिनोवेशन चल रहा है. पुलिस का विशेष दस्ता उस दिन आया था, उन्होंने कागजात मांगे. क्लब के बायलाज में सुधार कर यह कागजात उपलब्ध करवाये जाएंगे. अगले आठ दिनों में प्रक्रिया पूरी हो जाने और कार्ड रुम शुरु होने की बात देशमुख ने कही.
* पुलिस आयुक्त का कहना
सीपी रेड्डी ने बताया कि क्लब के बारे में शिकायत मिली थी. इसलिए कागजात मांगे गए. नियम के हिसाब से सब चीजें चलाने के आदेश दिए गए हैं.

Back to top button