अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लॉन टेनिस के प्रति रिफॉर्म्स क्लब का समर्पण सराहनीय

संपादक अनिल अग्रवाल का प्रतिपादन

* रिफॉर्म्स क्लब में दो दिवसीय लॉन टेनिस स्पर्धा का हुआ आयोजन
* विजेताओं को समारोहपूर्वक किया गया पुरस्कृत व सम्मानित
अमरावती/दि.3 – अमूमन क्लब जैसे स्थानों पर खाने-पीने व मौज-मजा करते हुए टाइमपास करने वाला स्थान माना जाता है. परंतु अमरावती के रिफॉर्म्स क्लब ने इस धारणा को तोडते हुए जहां एक ओर समााजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने की परंपरा शुरु की. वहीं अमरावती शहर में लॉन टेनिस के खेल को स्थानीय व प्रतिष्ठित करने का कार्य करते हुए लॉन टेनिस खिलाडियों हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम भी किया. जिसके चलते अमरावती शहर में लॉन टेनिस के कई खिलाडी तैयार हो रहे है. जिनके लिए रिफॉर्म्स क्लब ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के 2 सिंथेटीक टेनिस कोट भी तैयार किये है. यह अपने आप में बेहद प्रशंसनीय पहल है. इस आशय का प्रतिपादन दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया.
बता दें कि, स्थानीय केशव कालोनी कैम्प में सीके नायडू रोड स्थित रिफॉर्म्स क्लब में विगत 1 व 2 फरवरी को राज्यस्तरीय लॉन टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसके समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संपादक अनिल अग्रवाल ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. रिफॉर्म्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. सोमेश्वर निर्मल की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में क्लब के सचिव राजेश राघानी, उपाध्यक्ष मदनलाल मोंगा, कोषाध्यक्ष राजेश अटलानी, वरिष्ठ सदस्य डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. रवींद्र कासट तथा स्पोर्टस इंचार्ज बल्लू पडोले उपस्थित थे. यह स्पर्धा 45 वर्ष व 55 वर्ष आयु गुट के तहत एकल व युगल तथा 65 वर्ष आयु गुट के तहत युगल प्रकार सहित अंडर-14 सिंगल प्रकार में आयोजित की गई थी. जिसके तहत 65 वर्ष डबल्स में एम. सुरेश (हैदराबाद) व रवि नगरकर (खामगांव) विजेता तथा डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. उमेश देशमुख उपविजेता रहे. साथ ही 55 वर्ष आयु गुट सिंगल में विजय कामत (नागपुर) विजेता व सुनील मिश्रा (नागपुर) उपविजेता तथा मिलिंद मनगटे (छिंदवाडा) व परेश राजा सेमिफाइनलिस्ट रहे. वहीं 55 वर्ष डबल्स में मिलिंद मनगटे व कमल अहिल्या (छिंदवाडा) विजेता तथा अनूज शाह व एम. सुरेश उपविजेता रहे. साथ ही 45 वर्ष डबल्स में जिम्मी टिंबाडिया (खामगांव) व संजय चांदवाणी विजेता तथा रवि जयस्वाल व राजेश मन्नाडे (पुसद) उपविजेता रहे. जबकि संजय चारमोरे व सुबोध साठे (नागपुर) तथा आशीष क्षीरसागर व सीए मयूर झंवर उपविजेता रहे. इसके साथ ही 45 वर्ष सिंगल में जिम्मी टिंबाडिया विजेता व संजय चांदवाणी उपविजेता तथा पराग अत्रे (नागपुर) व विकास आसवानी (पुसद) उपविजेता रहे. इसके अलावा अंडर-14 सिंगल्स में जीत नवल लढ्ढा विजेता, नीत मयूर झंवर रनरअप व हितेश लाहे सेमिफाइनलिस्ट रहे. सभी विजेताओं व उपविजेताओं को गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत करने के साथ ही पुरस्कार राशि व स्मृति चिन्ह (ट्रॉफिज) प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.
इस स्पर्धा में मैच रेफरी के तौर पर पार्थ ठाकरे व पप्पू नानकानी ने स्पर्धकों के खेल प्रदर्शन का निरीक्षण किया. टूर्नामेंट के संयोजक अनिल गंगवानी तथा सहसंयोजक राहुल शर्मा व उमेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस टूर्नामेंट के प्रायोजक राजेश अग्रवाल (अमरावती मंडल), शरद चुटके (चुटके ज्वेलर्स), नितिन चेंडूलकर (गायत्री बिल्डर्स), लक्ष्मीकांत लढ्ढा (तापडिया मॉल), राजेश अटलानी (एकता ज्वेलर्स), अजय चिमोटे, अजय सारडा, सिद्धेश कारा (ऑटो सेल्स), न्यूटॉन कंपनी, संजय चांदवाणी (एकेंजो फैशन्स), सुकेश ढोले, कैलाश पाडलकर व रोहित राठी का भरपूर सहयोग मिला.
आयोजन की सफलता हेतु रिफॉर्म्स क्लब के पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य धनंजय बंड, सुशिल पडोले, डॉ. राजेश जवादे, रवींद्र महल्ले, अंगत देशमुख, निखिल बाहेती, दीप आडतिया, वरिष्ठ सदस्य डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. उमेश देशमुख, डॉ. रवींद्र कासट, डॉ. विजय बख्तार, गजेंद्र देशमुख, डॉ. प्रकाश कोठारी, डॉ. तरोडेकर, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, डॉ. सुभाष पाटनकर, डॉ. अद्वैत महल्ले, डॉ. अभिजीत देशमुख, सिद्धेश खारा, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. दिनेश वाघाडे, अभिजीत देशमुख, सारंग चांडक, परेश राजा, दीपक सोमैया व सीए मयूर झंवर ने महत प्रयास किये.

Back to top button