रिफॉर्म्स टेनिस ग्रुप ने किया अपने खिलाडी सदस्यों का सम्मान
टेनिस कोर्ट पर हुआ आयोजन
अमरावती/दि.9- हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नासिक में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजीत आयएमए ओलम्पिक 2021 स्पर्धा के दौरान डॉ. उमेश देशमुख, डॉ. सुरेश तरोडेकर, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. विजय बख्तार व डॉ. अद्वैत महल्ले ने विविध क्रीडा स्पर्धाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता हासिल की. ये सभी रिफॉर्म्स टेनिस ग्रुप के सदस्य है. ऐसे में रिफॉर्म्स क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र देशमुख की अध्यक्षता तथा सचिव दिवेश अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में इन सभी खिलाडियों का क्लब के टेनिस कोर्ट पर भावपूर्ण सत्कार किया गया.
बता दे कि, डॉ. उमेश देशमुख व डॉ. सुरेश तरोडेकर ने 60 वर्ष आयु गुट के तहत लॉन टेनिस में उपविजेता पदक हासिल किया. वहीं डॉ. प्रफुल्ल कडू व डॉ. विजय बख्तार ने इसी मैच में क्वॉर्टर फाईनल तक अपनी पहुंच बनायी. इसके अलावा डॉ. अद्वैत महल्ले ने 45 वर्ष आयु गुट के तहत तैराकी में 2 व बैडमिंटन में 1 पदक प्राप्त किया. साथ ही डॉ. अभिजीत देशमुख ने भी आयएमए ओलम्पिक में हिस्सा लेकर शानदार खेल प्रदर्शन किया. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस स्पर्धा के तहत लॉन टेनिस में समूचे भारत वर्ष से 200 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अमरावती के डॉक्टरों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया. इस हेतु रिफॉर्म्स टेनिस ग्रुप द्वारा अपने सभी सदस्यों का सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. रविंद्र कासट ने किया. इस अवसर पर डॉ. सुभाष पाटणकर, राजेश अटलानी, नामदेव भाराणी, राजेश राघानी, परेश राजा, संजय चांदवानी, दीपक सोमय्या, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, डॉ. प्रकाश कोठारी, अनिल गंगवानी, राजकुमार सिरसाट, अन्वर अली, गौतम दामोदर व विनोद कालमेघ आदि गणमान्य उपस्थित थे.