अमरावतीमहाराष्ट्र

महारुद्र हनुमान भक्त मनोज कुमार की यादें की ताजा

जहागीरपुर में संस्थान ने दी श्रद्धांजलि

* अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी महारुद्र हनुमान के किए थे दर्शन
अमरावती/दि.11-फिल्म अभिनेता स्व. मनोज कुमार को जहागीरपुर के महारुद्र हनुमान के दर्शन करने की बात कहकर संस्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 30 साल पहले दी थी. इसके बाद 1995 में अमरावती के भाजी बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव समिति की ओर से शिवजयंती कार्यक्रम के लिए मनोज कुमार ने उत्सव समिति के समक्ष एक शर्त रखी. उन्होंने कहा था कि, मैं जब अमरावती आउंगा तब मैं श्रीक्षेत्र जहागीरपुर के हनुमानजी के दर्शन कर पाउं, ऐसी व्यवस्था करनी होगी. जिसके बाद समिति सदस्यों ने उनके इस अनुरोध को मान्य किया था. अभिनेता मनोज कुमार अमरावती पधारने के बाद शिवजयंती उत्सव के अधिकारी हमारे घर आए. उन्होंने हमें यह खुशखबरी दी. मेरी दिवंगत पत्नी पुष्पलता परतानी उस समय अमरावती मनपा के साबनपुरा क्षेत्र की नगर सेविका थी. इसलिए सभी कार्यकर्ता और संस्था का विश्वत मंडल तैयारियों में जुट गया था, यह जानकारी संस्थान के कार्यकारी विश्वस्त ओमप्रकाश परतानी ने देते हुए महारुद्र हनुमान भक्त मनोज कुमार की यादें ताजा की.
उन्होंने आगे बताया कि, अक्षय तृतीय के दिन 2 मई 1995 को मनोज कुमार दोपहर के समय श्री क्षेत्र जहागीर पुर मंदिर पहुंचे. अभिषेक के लिए महारुद्र हनुमानजी के सामने पद्मासन मुद्रा में बैठे. उन्होंने करीब 70 मिनट तक अभिषेक किया. वे स्वयं ब्राह्मण होने से अभिषेक करते समय पंडितों द्वारा उच्चारण करते समय चूक होने पर श्लोक दुरुस्त कर उन्होंने पंडितों का मार्गदर्शन किया. इसके पश्चात उनका स्वागत समारोह हुआ. उन्हें शॉल, श्रीफल व हनुमानजी की फोटो देकर सम्मानित किया. उस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि, मैं बहुत भाग्यवान हूं. मेरे माता-पिता ने, दादा-दादी, नाना-नानी ने तथा मेरी पत्नी ने और बच्चों ने उनके जन्म में किए सत्कर्मों के कारण ही मुझे इस जन्म में किए पुण्य से श्री क्षेत्र जहागीरपुर के हनुमानजी के दर्शन का लाभ मिला. उस दौरान उन्होंने श्री महारुद्र हनुमानजी पर फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की थी. स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता, विद्यमान अमरावती एमआईडीसी असोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुकर, स्व. विद्याधर खारकर, स्व. पुष्पलता परतानी, तथा संस्थान के सभी विश्वस्त व श्रद्धालू उपस्थित थे. मनोज कुमार को विमान से सफर करना धोकादायक लगता था. अगले दिन दोपहर को मनोज कुमार को बडनेरा रेल्वे स्टेशन से मुंबई जानेवाली ट्रेन में बिठाने का भाग्य मुझे मिला. यह हनुमानजी का परम आशीर्वाद है. दिवंगत मनोज कुमार को मैं भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित करता हूं, इन शब्दों में श्री महारूद्र मारूती संस्थान, जहांगीरपुर के कार्यकारी विश्वस्त ओमप्रकाश परतानी ने अभिनेता मनोज कुमार की स्मृतियों को याद किया.

Back to top button