
अमरावती /दि.17– रिश्ता तय होने के बाद विवाह की तिथि पास आते ही एक 31 वर्षीय युवक ने 5 लाख रुपए दहेज की मांग करते हुए विवाह करने से इंकार कर दिया. खल्लार थाना क्षेत्र में यह घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम बोरगांव निवासी किरण गोपाल आमझरे है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी किरण आमझरे का खल्लार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ रिश्ता तय हुआ था. कुछ दिन पूर्व ही उनकी सगाई भी हो गई. 15 अप्रैल को दोनों का विवाह होने वाला था. सगाई होने तक किरण के परिजनों ने कोई दहेज की मांग नहीं की. लेकिन जैसे ही विवाह का तिथि सामने आ गई, तब किरण आमझरे ने युवती से 5 लाख रुपए लाने कहा. अन्यथा रिश्ता तोड देने की धमकी भी युवती के पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण वह अपने होने वाले दामाद की मांग पूरी नहीं कर पाये. बार-बार समझाने के बावजूद किरण ने विवाह करने से इंकार कर दिया. आखिरकार युवती ने किरण के खिलाफ खल्लार थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस प्रकरण में पुलिस ने किरण आमझरे के खिलाफ दहेज प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.