रिलेशनशीप में 12 बिताने के बाद शादी से इंकार
राजापेठ पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज

अमरावती/दि 10– एक युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए गए. पश्चात युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इस कारण हताश हुई पीडिता पुलिस स्टेशन पहुंची. संबंधित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया और 12 की लिव इन रिलेशनशीप का अंत हो गया. 8 अप्रैल की रात राजापेठ थाना क्षेत्र में यह घटना उजागर हुई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
राजापेठ पुलिस ने 8 अप्रैल को आरोपी सूरज संतोष बाहे (32) पर दुष्कर्म मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता और आरोपी एकदूसरे को 12 साल से पहचानते थे. दोनों के बीच प्रेमसंबंध निर्माण हो गए थे. एक दिन आरोपी ने युवती को प्रपोज किया और शादी की मांग की.
* जन्मदिन प्रेमिका के घर मनाया
अगस्त 2014 में आरोपी युवती को उसका घर दिखाने के लिए लेकर गया. आरोपी ने उस समय युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. 27 फरवरी 2025 को आरोपी का जन्मदिन था. आरोपी ने अपनी प्रेमिका के जन्मदिन मनाया. उस समय भी घर पर कोई न रहते उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए.
युवती को दी धमकी
प्रेमिका ने अपने प्रेमी से बार-बार शादी को लेकर चर्चा की. लेकिन वह हमेशा टालमटोल जवाब देता रहा. 1 अप्रैल को प्रेमिका सीधे अपने प्रेमी के कार्यालय पहुंच गई ौर शादी बाबत पूछताछ की. तब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और धमकी भी दी. इस कारण युवती ने 8 अप्रैल को पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की.