अमरावतीमहाराष्ट्र

परीक्षा के लिए संस्था की इमारत और कर्मचारी देने से इंकार

अमरावती जिला शिक्षण संस्था संघ की शिक्षा उपसंचालक को चेतावनी

अमरावती/दि. 17– फरवरी और मार्च माह में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए संस्था की इमारत व कर्मचारी उपलब्ध न करने की चेतावनी अमरावती जिला शिक्षण संस्था संघ ने शिक्षक विधायक किरण सरनाईक के नेतृत्व में शिक्षक मंडल के अध्यक्ष व शिक्षा उपसंचालक को मंगलवार 16 जनवरी को ज्ञापन सौंपकर दी.

महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संस्था महामंडल व्दारा घोषित की गई राज्यव्यापी परीक्षा पर बहिष्कार आंदोलन को समर्थन देते हुए होने वाली परीक्षा पर बहिष्कार आंदोलन में शामिल होने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है. पवित्र पोर्टल रद्द कर वर्ष 2022 से शिक्षक पदभर्ती न किए जाने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. शिक्षकों के रिक्त पद सरल सेवा भर्ती से तत्काल अनुमति के आदेश देने, शाला के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद बहाल कर उसे तत्काल भरने, शिक्षकेत्तर कर्मचारी पद तत्काल भरने, उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सातवां वेतन आयोग के वेतन अनुदान पर आधारित वेतनेत्तर अनुदान तत्काल संस्था को देने आदि मांग का इसमें समावेश है.

ज्ञापन सौंपने वालों में विधायक किरण सरनाईक, विभागीय समन्वयक विजय कौशल, अमरावती जिलाध्यक्ष कांचनमाला गावंडे, सचिव मेघश्याम करडे, वसंत घुईखेडकर, एड. वखरे, रामकृष्ण कलसकर, अशोकराव हूरबले, सुशील लेखनकर, राजाभाउ देशमुख, महेंद्र सोमवंशी, सुभाष गीते, दीपक खेरडे, रवींद्र वासनकर, योगेश उमक, कोटोलकर, प्रकाश भजरे, मुख्याध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष ललीत चौधरी, प्रवीण दिवे, शिक्षक संघ के दिलीप कडू, प्रदीप नानोटे, सहित शिक्षण संस्था चालक व शैक्षणिक क्षेत्र के विविध संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button