अमरावतीमुख्य समाचार

अगले 8 दिन बारिश की विश्रांति

शीघ्र मानसून लौट जाएगा

अमरावती/दि.24 – नैर्ऋत्य मौसमी हवाओं ने राजस्थान से लौटता प्रवास शुरु कर दिया है. इस अवधि में उत्तर के राज्यों में अधिकांश भागों में बरसात हो रही है. महाराष्ट्र से अक्तूबर के पहले 8-10 दिनों में बरसकर मानसून लौट जाने की संभावना है. इस बीच अगले सप्ताह भर प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश रुकी हुई रहेगी. कहीं-कहीं हलकी बरसात की संभावना मात्र है. बता दें कि, मौसम विभाग ने गत 20 सितंबर से मानसून के लौटने का प्रवास शुरु हो जाने की घोषणा की थी.
* नवरात्रि के भक्त आनंदित
अगले सप्ताहभर बारिश नहीं के बराबर होने की मौसम विभाग की संभावना का गरबारास प्रेमियों ने विशेष रुप से स्वागत किया है. नवरात्रि के श्रद्धालु आनंदित हो गये है. वे पिछली बार का भी उदाहरण दे रहे है. अंबानगरी में अनेक स्थानों पर गरबा रास होती है. इसके साथ ही दोनों पौराणिक देवी संस्थान में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमडते हैं. जिससे बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी का सर्वत्र स्वागत हो रहा है. बता दें कि, इस बार देश भर में औसत से 7 प्रतिशत बरसात अधिक दर्ज की गई. उत्तर भारत अब तक बारिश से अछूता था. अब वहां भी काफी बरसात हो रही है.

Back to top button