अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रिगल बांड के उत्पाद का 21 को लाँचिग

शहर में सिध्दी विनायक ट्रेडर्स वितरक

* प्रेसवार्ता में कलाने, उमक, निंबालकर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14- पुणे स्थित रिगल बांड कंपनी के निर्माण क्षेत्र के सहायक उत्पाद आगामी 21 सितंबर से शहर में उपलब्ध होगे. ऐसी जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में स्थानीय वितरक सिध्दी विनायक ट्रेडर्स की संचालिका पूनम रघुवंशी ने दी. इस समय मोनिका उमक, प्रविण गवारे, रविन्द्र निंबालकर, किशोर क्षीरसागर, एकनाथ कलाने आदि उपस्थित थे.
सस्ते और क्वालिटी प्रॉडक्ट
एकनाथ कलाने एवं किशोर क्षीरसागर ने बताया कि टाईल्स अधेसिव, ब्लॉक ज्वाईंटर, रेडिमेड प्लास्टर, वेंदर सोलुशन के साथ ही रंगो की पूरी रेंज रिगल बांड ने उपलब्ध करावाई हैं. कंपनी के उत्पाद क्वालिटी में शानदार होने के साथ ही सस्ते होने से मकान बनाने वालों की 30 से 40 प्रतिशत की सेविंग हो सकती हैं. पुणे की कंपनी ने पश्चिम महाराष्ट्र और मुंबई पश्चात अब विदर्भ का रुख किया हैं. विविध प्रकार के उत्पादन और वितरण के साथ बेहतर ग्राहक सेवा कंपनी सुनिश्चित करती हैं. प्राईमर, डिस्टेंपर, इमल्शन उत्पाद निर्माण क्षेत्र की सभी जरुरतों को पूरा करते हैं. 20 किलो, 40 किलो पैकिंग में रहने से किफायती हैं.

 

Back to top button