अमरावती

शांतिपूर्ण तरीके व कडक पुलिस बंदोबस्त को लेकर

सिरतुन्नबी कमेटी नेे किया पुलिस आयुक्त रेड्डी का सत्कार

अमरावती/दि.30– ईद ए मिलाद के पावन अवसर पर शहर सिरतुन्नबी कमेटी की ओर से शहर के में भव्य स्तर पर जुलुस निकाला गया था. जुलुस को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए व जुलुस दौरान कडक पुलिस बंदोबस्त तैनात करने के लिए शहर सिरातुन्नबी कमेटी की ओर से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.
बता देंं कि सिरतुन्नबी कमेटी और मिस्कीन शाह मस्जिद ट्रस्ट के इमाम हजरत मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन मिस्बाही साहब की कयादत में मिस्किन शाह मस्जिद के मैदान से जुलूस की शुरुवात की गयी थी. कमेटी के सदर मेराज खान पठान के नेतृत्व में निकाला गया यह जुलुस शहर के नागपुरी गेट, असोरिया पेट्रोल पंप चौक, हबीब नगर, गवलीपुरा, इतवारा बाजार, चांदनी चौक, पठान चौक होते हुए हैदरपुरा, में खत्म हुआ. इस जुलुस में लगभग 20 हजार से अधिक लोग शामील हुए थे. जुलुस में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर कई स्थानों पर कडा पुलिस बंदोबस्त रहने से जुलुस शांतिपूर्वक पुरा हुआ. इस समय स्वयं सीपी रेड्डी ने सडक पर उतरकर जुलुस मार्ग पर निरिक्षण व नजर रख कर जुलुस में सहभाग दिया. आज दोपहर को सिरतुन्नबी कमेटी की ओर से सीपी रेड्डी का आभार मानते हुए उनके कार्यालय पर पहुंचकर गुलदस्ता देते हुए सत्कार किया.आयोजन को देख सीपी नविनचंद्र रेड्डी ने सिरातुन्नबी कमेटी की भुरी प्रशंसा की. इस समय सदर मेराज खान पठान, सादीक रजा, डॉ. हफीज, अय्युब भाई, रशीद बारी, इमरान अशरफी, सै.निसार आदि मौजुद थे.

Back to top button