अमरावतीविदर्भ

शिक्षकों की मांगो को लेकर विधायकोें ने की राकां अध्यक्ष शरद पवार से चर्चा

शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.७ – अमरावती विभाग के शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने शिक्षकों की विविध समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाखात की और उनसे चर्चा की. इस समय राकां प्रमुख शरद पवार ने शिक्षकों की समस्याएं महाविकास आघाडी सुलझाएगी ऐसा आश्वासन विधायक देशपांडे को दिया. ऐसी जानकारी विधायक देशपांंडे ने दी. शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे का पिछले १० दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के पश्चात भी शिक्षकों की समस्याओं के लिए वे मुंबई में डटे हुए थे और बुधवार को होने वाली केबीनेट की बैठक में विषय को लेकर प्रयास कर रहे थे. बुधवार को केबीनेट की बैठक में विषय पटल पर नहीं रहने के पश्चात भी शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने समय पर विषय को लाया और सदन में एक घंटा चर्चा हुई.

राज्य के शिक्षकों की विविध मांगो को लेकर अमरावती शिक्षक निर्वाचन संघ के विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, विधायक दत्तात्रय सांवत, विधायक बालाराम पाटील पिछले दो सप्ताह से सतत महाविकास आघाडी प्रमुख उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राज्य के मंत्री बालासाहब थोरात, मंत्री जयंतराव पाटील, शिक्षामंत्री वर्षा गायवाड, मंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, विधानपरिषद सभापति रामराजे qनबालकर के साथ शिक्षा विभाग के मुख्यसचिव, उपसचिव के साथ बैठक की और उसके पश्चात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाखात के लिए पहुंचे. किंतु मुख्यमंत्री से उनकी मुलाखात नहीं हो सकी. इस पर उन्होनें राष्ट्रवादी के अध्यक्ष सांसद शरद पवार से मुलाखात कर चर्चा की. जिसमें महाविकास आघाडी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button