अमरावती

ठेका पध्दती से हटा सरकारी सेवा में समाविष्ट करने की मांग को लेकर

मुख्यमंत्री को भेजे गए 2 हजार पोस्टकार्ड

*एनआरएचएम की अब भी जारी है हडताल
अमरावती/दि.11– ठेका पध्दत से हटा कर सरकारी सेवा में समाविष्ट करने की मांग को लेकर विगत 25 अक्टुबर से जारी जिला परिषद कार्यालय के सामने हडताल कर रहे एनएचआरएम व एनएचयुएम स्वास्थ कर्मचारियों ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम 2 हजार पोस्ट कार्ड भेजें.
स्थानीय जिला परिषद के सामने 19 दिनों से जारी हडताल कर रहे जिला परिषद से संलग्नित एनएचआरएम /एनयुएचएम स्वास्थ कर्मचारियों ने आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम पत्र लिख कर सभी कर्मचारियों को सरकारी सेवा में समाविष्ट करे की मांग रखी. इस अनोखे आंदोलन के जरिए जिले के लगभग 1400 से अधिक कर्मचारियों सहित उनके परिवारिक सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री शिंदे को पत्र लिखा. पोस्ट कार्ड लिखो आंदोलन के दौरान हडतालियों ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि इससे पूर्व राज्य के सभी कर्मचारियों व्दारा 20 व 31 अक्टुबर को मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन किया था. जिसमें स्वास्थ मंत्री सहित कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पडोले ने मुलाखात की थी. नाना पडोले ने यह बात सदन पटल पर रखने का आश्वासन दिया था. वही स्वास्थ मंत्री सावंत ने हडतालियों की मांग को सिरे से नकार दिया था. आज हुए आंदोल में प्रशांत जोशी, अशोक कोठारी, रविराज बोंडे, एड.दिनेश हिवराले, प्रशांत निर्मल निलकंठ ठवली, डॉ. अंकुश मानकर, मोना खांडेकर, भावना पुरोहित, प्रिती पवार, डॉ. मंगेश बुलगे, रुपेश सरदार, डॉ. विकास नेहटकर, सचिन सुतार, मिना राठोड, अभिजीत वडनेरकर, धनंजय खंडारे, मनोज सहारे, पुजा चौहान, गौतम मनोहर, रितेश बेथरिया, राहुल थोरात, संदिप कथे, मिथील कलंबे, रविन्द्र चंद्रे, डॉ. तृप्ती जवादे, डॉ. मुदस्सीर सहित सैकडों एनएचआरएम कर्मचारी मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button