*धमके सैकडो नागरिक, की सफाई ठेका रद्द करने की मांग
अमरावती/दि.23– शहर के ऐतिहासीक प्रभागों में गिने जाने वाले प्रभाग क्रमांक 17 में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. मनपा अधिकारियों के आर्शिवाद के कारण ठेकेदारो व्दारा प्रभाग की सफाई नहीं की जा रही है. इसी बात से नाराज प्रभाग 17 निवासी प्रभाकर वालसे ने आज राजकमल चौक से मनपा कार्यालय तक लोटांगण कर सफाई ठेका रद्द करने की मांग रखी.
प्रभाकर वालसे ने निवेदन सौंपते हुए मनपा आयुक्त से कहा कि प्रभागों की सफाई की जवाबदारी ठेकेदारों की होती है. मगर ठेकेदार सफाई की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है. वही मनपा के अधिकारी नेताओं की जी हुजुरी पर लगे हुए है. प्रभाग के माताखिडकी, गांधी आश्राम, महाजनपुरा,औरंगपुरा, हनुमान नगर, कांडलकर नगर, पुष्प कॉलोनी, पार्वती नगर नं.1 व 2 आदि सहित संपूर्ण प्रभाग सफाई व स्वच्छता के लिए तरह रहे है. दलित बस्ती विकास के करोडो रुपये संबंधित ठेकेदार, अधिकारी, कर्मचारियों ने तीन तेरह बजा कर रखने का आरोप निवेदन में लगाया गया. साथ ही निवेदन के मार्फत मांग की गयी कि सफाई ठेका रद्द करें, कर्मचारियों का(पी.एफ.) दिया जाए, सफाई कर्मचारियों को कायम स्वरुप स्वास्थ सेवा में शामील करें, अनेक वर्षो से इधर उधर कर स्थगित किए हुए अण्णाभाऊ साठे पुतले को तुरंत स्थापित किया जाए.
आनंद नगर परिसर में बंद पडे हैंडपंपो व नलों को शुरु किया जाए.रमाई घरकुल आवास योजना अंतर्गत ए.पी.एल घरकुल शुरू किया जाए जैसी मांगो को सामने रखा. इस समय महेश लोंढे, कृष्णा कलाने, देवानंद वानखडे, दिनेश स्वर्गे, सागर लोखंडे, अर्जुन इंगोले, पद्माकर तायडे (महाराज) किशोर वाघमारे, अजाबराव गायकवाड, अंबादास खंडारे, महेन्द्र सरकटे, केशव दिवटे, विजु प्रधान, जगदीश गायकवाड, अर्जुन इंगोले, आकाश खडसे, दिलीप प्रधान, रवि वानखडे, मुकेश लोेंढे, प्रकाश वालसे, देवानंद वानखडे, अजाबराव गायकवाड, अंबादास खंडारे, विजुभाऊ प्रधान, सदानन खंडारे, अजाबराव गायकवाड, मधुकर खंडारे, प्रफुल्ल लोखंडे, अन्नु वाघमारे, अंकुश वलसे, रमेश प्रधान, विश्वनाथ वालसे, विशाल वानखडे, नामदेव खंडारे, सागर लोखंडे, शुभम राऊत सुरज डोंगरे, धिरज लांडगे, महेश खडसे,अमोल थोरात, बापुराव जी प्रधान, अर्जुन इंगोले, ज्ञानेश्वर थोरात, दिलीप प्रधान, अमोल वानखडे, आकाश खडसे, किरण इंगोले, साहुदिप महाराज, अनिल खडसे, दादाराव गवई, रामा वालसे सहित प्रभाग के सैकडो नागरिक मौजुद थे.