अमरावती

संविधान के मूल्य बाबत जनजागरण हो-डॉ. नितिन व्यवहारे

अमरावती में समता पर्व का उत्साह से शुभारंभ

अमरावती-/दि.26  समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य निर्माण करने के साथ ही सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक अधिकार संविधान के कारण प्रत्येक को मिला हैं. संविधान के इस मानवीय मूल्यों का जागर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जनजागरण करने का आवाहन निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे ने आज यहां किया.
स्थानीय सामाजिक न्याय भवन में संविधान दिन निमित्त समता पर्व का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वह मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे. विधायक सुलभा खोडके, समाज कल्याण प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, जिला जाति जांच समिति की उपायुक्त जया राउत, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, सहायक आयुक्त माया केदार, व्याख्याता प्रा.डॉ. राजेश मिरगे उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके ने समाजिक न्याय विभाग व्दारा आयोजित समता पर्व उपक्रम तथा संविधान दिन निमित्त शुभेच्छा दी. इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार प्रकट किए. इस अवसर पर संविधान दिन निमित्त जिले के 201 विद्यार्थियों को मान्यवरों के हाथों जाति वैधता प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. पश्चात संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण पखाले ने तथा आभार प्रदर्शन राजेंद्र जाधवन ने किया.

Related Articles

Back to top button