अमरावतीविदर्भ

विकलांगों की विविध मांगों को लेकर किया गया धरना आंदोलन

अपंग जनता दल की ओर से तहसीलदार को दिया गया निवेदन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.३० – विकलांगों की विविध मांगों को लेकर अपंग जनता नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. इस धरना आंदोलन के बाद अपने विविध मांगों का निवेदन तहसीलदार को दिया गया. निवदेन में विकलांगों का बगैर शर्त के अंत्योदय में समाविष्ट करें. विकलांगों को २०० स्वेअर फूट जगह उपलब्ध करायी जाये. सहित अन्य मांगों की गई. इस आंदोलन में ५० से अधिक विकलांग शामिल हुये. वहीं निवेदन देते समय विकलांग नेता अनिस शेख, मयुर मेश्राम, प्रदिप रघुर्ते, प्रशांत कटाने, शिवाजी उके, रवि चोपकर, प्रविण शेंबे, विक्रांत देबूर्ने, राजिक शाह, उर्मिला बावनकुडे, राजु उदयनकर सहित अन्य मौजूद थे.

Back to top button