अमरावतीमुख्य समाचार

रवि राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर ईडी के जरिए करें जांच

अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस ने कोतवाली थाना में की शिकायत

अमरावती/दि.13- दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखड़े पर दहीहांडी कार्यक्रम के दौरान टिप्पणी करने वाले विधायक रवि राणा के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और ईडी के जरिए जांच करने की मांग को लेकर अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज कोतवाली थाना पहुंचकर थानेदार को शिकायत दी.
कोतवाली के थानेदार विजयकुमार वाकसे को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे यह तिवसा की विधायक यशोमती ठाकुर की चप्पल उठाते हैं. ऐसी टिप्पणी रवि राणा ने अंजनगांव सुर्जी में आयोजित दहीहांडी कार्यक्रम में कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में दी. राणा इतने निचले स्तर पर जाकर इस तरह की टिप्पणी कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. रवि राणा और सांसद नवनीत राणा को खुद को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों के पाईक समझते हैं. फिर उनकी जाति और समाज के विधायक पर ऐसी जहरीली टिप्पणी करना यह उनकी हीन मानसिकता प्रकट करते हैं और साम्प्रदायिक तनाव निर्माण कर रहे हैं. अमरावती संसदीय क्षेत्र से सांसद हुई नवनीत राणा का जातिवैधता प्रमाणपत्र प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में चालू है. वहीं दूसरी तरफ विधायक रवि राणा को लेकर भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है. ऐसे में रवि राणा द्वारा दूसरों को सलाह देने की आवश्यकता नहीं है. विधायक बलवंत वानखडे यह फुले शाहू, आंबेडकर विचारों के वारिसदार हैं और सच्चे स्वाभिमानी हैं. कांग्रेस और राकांपा के भरोसे रवि राणा निर्वाचित होते आये हैं. फर्जी जाति प्रमाणपत्र लेकर नवनीत राणा चुनाव लड़ सांसद बनी. अब जाति प्रमाणपत्र बचाने के लिए मोदी-शाह के साथ रहकर राजनीति की जा रही है. इसको लेकर युवक कांग्रेस ने निषेध व्यक्त किया. सांसद नवनीत राणा ने कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर पर लोकसभा चुनाव में नोट लेने का आरोप किया. यदि रवि राणा ने चुनाव में नोटों का वितरण किया होगा तो ईडी और आर्थिक अपराध शाखा के जरिए जांच की जाए. उन्होंने चुनाव में कितना पैसा बांटा और चुनाव आयोग को पैसों का हिसाब कितना दिया? यह भी पता लगाना चाहिए ताकि जनता को पता चल सके. ज्ञापन सौंपने वालों में युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव समीर जवंजाल, शहराध्यक्ष नीलेश गुहे, अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख, प्रदेश सचिव योगेश बुंदिले, उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले, महासचिव पीयूष अभ्यंकर, रोहन चिमोटे, एनएसयूआई शहराध्यक्ष संकेत साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल बागडे, सागर कलाने, संकेत भेंडे, कौस्तुभ देशमुख, मोहित भेंडे, राहुल साबले, ओमप्रकाश जोड आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button