अमरावती

यशोमति ठाकुर पर मामला दर्ज करें

संभाजी भिडे गुरुजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मामला

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने शिव प्रतिष्ठान के सदस्यों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर की मांग
अमरावती/दि.31– हाल ही में शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन की ओर से शहर में संभाजी भिडे गुरुजी की सभा आयोजित की गई थी. इस सभा में भिडे गुुरुजी ने महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य किया रहने का आरोप करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राजकमल चौक पर निषेध प्रदर्शन कर भिडे गुरुजी के वक्तव्य की कडी आलोचना की थी. इस बात से नाराज शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के सदस्यों ने रविवार को सुबह कोतवाली थाना सांसद डॉ. अनिल बोंडे के साथ पहुंचकर यशोमति ठाकुर समेत सभी संबंधित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. 2 घंटे तक थाने में ठिया देने के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ.
कोतवाली के थानेदार को सौंपे ज्ञापन में डॉ. अनिल बोंडे ने कहा है कि संभाजी भिडे गुरुजी की सभा शुरु करते समय यह शिव प्रतिष्ठान की जिला बैठक है. इस कारण पुलिस कर्मचारी और सभी पत्रकारों से सभागृह से बाहर जाने का अनुरोध किया गया था. सभा में अनेक मुद्दे उपस्थित किए थे. यह देश दूसरे देश के कब्जे से छूटे ऐसा मानस शिवाजी महाराज के पिता शाहजी राजे का बचपन से ही रहा. शिव शंभू छत्रपति संभाजी महाराज, शिवाजी महाराज का देश के प्रति महत्वपूर्ण योगदान है. इस पर गुरुजी ने देश के राष्ट्रपति छत्रपति शिवाजी महाराज ही है ऐसा कहा था. सभा में गुरुजी के माध्यम से गांधीजी के जन्म से संबंधित एक कीताब का वाचन किया गया. चार दीवारी के भीतर लेख पढने के बाद भी हिंदुत्वादी संगठनों के विरोध में कार्रवाई करने वाली यशोमति ठाकुर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही हैं और यह विषय पृथ्वीराज चव्हाण के माध्यम से विधानसभा मेंं रखा. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा के बाहर देश ेके सभी मीडिया को बुलाकर प्रेस कान्फे्रंस में गांधीजी के जन्म के बारे में बढाचढाकर बताया गया और जगह-जगह बदनाम किया. इसके विपरित यशोमति ठाकुर ने अपने राजीनितक अस्तित्व का उपयोग कर शासन व प्रशासन को भ्रमित करते हुए गुरुजी व अन्य लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सही मायने में आरोपी खुद यशोमति ठाकुर हैं. पुलिस इस ओर ध्यान दें. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यशोमति ठाकुर यही नहीं रुकी बल्कि राजकमल चौक पर आंदोलन करते हुए महाराज का नाम लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया और गुरुजी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही तडीपार करने भी कहा. शहर का वातावरण दूषित करने के लिए यह षडयंत्र रचा गया. यदि इस वजह से कुछ होता है तो प्रशासन जिम्मेदार रहेगा. इस बात को गंभीरता से लेते हुए यशोमति ठाकुर व संबंधित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओें के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के अमरावती महानगर प्रमुख निशादसिंह जोध के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं ने की. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद सभी कार्यकर्ता शांत हुए.

Related Articles

Back to top button