टेक्नीशियन व इंजिनियर पर करे मनुष्य वध का मामला दर्ज
बिजली खंडित होने से गई मरीज की जान

* प्रहार ने जिला शल्य चिकित्सक को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.26– कल सोमवार को जिले के सबसे बडे अस्पताल इर्विन अस्पताल में शाम 5 बजे से 10 बजे तक बिजली आपुर्ती खंडित थी. जिसके कारण अस्पताल में अपात कक्ष में एक वृध्द मरीज को समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. मरिजों की जिंदगी के साथ हो रहे खेल को बंद करने तथा संबंधित टेक्निशियन व इंजिनियर पर सदोष मनुष्य वध का मामला दर्ज कर तुरंत निलंबन करने की मांग प्रहार जनशक्ति संगठन के शहर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में आज किया गया.
जिला शल्य चिकित्सक को सौंपे निवेदन में कहा गया कि कल सोमवार को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जिला सरकारी अस्पताल में बिजली आपूर्ति पूरी तरह खंडित थी. इस दौरान जनरेटर बंद होने से लगभग 5 घंटे छोटे बच्चे, आग से जले हुए मरीज, दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को बिना इलाज के अंधेरे व गर्मी में रहना पडा. इस बीच अस्पताल में भर्ती एक वृध्द व्यक्ति को बिजली न होने से समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. अस्पताल में मरिजो की जिंदगी से जारी खेल को तुरंत बंद करने तथा संबंधित टेक्निशियन व इंजिनियर पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने मांग निवेदन के माध्यम से की गई. इस समय बंटी रामटेके, शेख अकबर, गोली पाटील, श्याम इंगले, अभिजीत गोंडाने आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.