संभाजी भिडे पर देशद्रोह का मामला दर्ज करें
आपत्तिजनक वक्तव्य का विधायक देवेंद्र भुयार ने किया निषेध

मोर्शी/दि.2- संभाजी भिडे गुरुजी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर किए वक्तव्य के कारण सभी तरफ तीव्र असंतोष व्याप्त है. मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के विधाकय देवेंद्र भुयार ने आक्रामक भूमिका लेते हुए संभाजी भिडे के वक्तव्य का निषेध कर उनके गिरफ्तारी की मांग की है.
संभाजी भिडे ने महात्मा गांधी और महात्मा फुले जैसे महापुरुषों के प्रति किए वक्तव्य का भुयार ने निषेध करते हुए कहा है कि संभाजी भिडे ने इस तरह के आपत्तिजनक वक्तव्य पर महापुरुषों का अपमान किया है. इस बाबत सरकार ने अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. संभाजी भिडे के पीछे कौन है, वे इतना कडवा किसके बल पर बोलते हैं इसकी जांच कर सरकार ने कार्रवाई करनी चाहिए. राष्ट्रपुरुषों की कृतज्ञता व्यक्त करने की बजाए उनके प्रति अपमानजनक वक्तव्य कर समाज में द्बेष निर्माण करने के लिए संभाजी भिडे कोई भी वक्तव्य करते है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, साई बाबा, महात्मा फुले के प्रति इस तरह का बयान देकर संभाजी भिडे ने देशद्रोह का अपराध किया है. ऐसी इंसान को तत्काल गिरफ्तार कर कडी शिक्षा देने की मांग उन्होंने की.