अमरावती

मोटरसाइकिलें जलाने वाले आरोपी पर अपराध दर्ज करें

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की पुलिस अधीक्षक से मांग

अमरावती/दि.10 – अचुलपुर तहसील अंतर्गत हरम यहां पर जातिय द्बेष निर्माण करने के उद्देश्य से चर्मकार बंधुओं की मोटरसाइकिले पेट्रोल डालकर जला दी गई थी. इस संदर्भ में सरमसपुरा अचलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. किंतु मोटरसाइकिल जलाने वाले आरोपी चेतन गजानन मानकर को गिरफ्तार कर सुबह जमानत पर छोड दिया गया. राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ द्बारा उक्त आरोपी पर एट्रासिटी एक्ट का अपराध दर्ज कर नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग जिला पुलिस अधीक्षक से की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि गांव में जातिय द्बेष निर्माण करने हेतु आरोपी द्बारा मोटरसाइकिले जला दी गई थी. उक्त आरोपी से नुकसान भरपाई ली जाए साथ ही उस पर एट्रासिटी के तहत अपराध दर्ज किया जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. आरोपी चेतन गजानन मानकर ने चर्मकार समाज के राजेंद्र वाडेकर की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27 एन 8943 निलेश वाडेकर की दुपहिया क्रमांक एमएच 27 एझेड 3252 , जगदीश वाडेकर की दुपहिया एमएच 27 बीयू 7939 तथा उमेश वाडेकर की एमएच 27 सीडी 3863 को जानबूझकर जला दिया. जिसमें अपराधी चेतन मानकर पर एट्रासिटी के तहत अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, श्याम कुमार आकोडे, राजेंद्र तांबेकर, विजय शेकोकर, जगदेव रेवसकर, मनोहर कोथडकर, नंदकिशोर ढाकरे, गजानन ठाकरे, गणेश वाडेकर, बंडू वाडेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button