अमरावती

दोषी तहसीलदार पर अपराध दर्ज करे

शिवसेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.3 – किसान को उसके खेत के पगदंडी के रास्ते के लिए चक्कर काटने पडते है. जिससे तंग आकर उसने तहसील कार्यालय में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. किसान को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने वाले नायब तहसीलदार सवाई की जांच कर उनपर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के मामले में अपराध दर्ज करे. आठ दिन में यह कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना स्टाईल में आंदोलन किया जाएगा, इस तरह की चेतावनी चांदूर बाजार तहसील शिवसेना ने जिलाधिकारी को पेश किये निवेदन में की है.
सचिन वाटाणे इस दिव्यांग किसान ने चांदूर बाजार तहसीलदार के पास अपनी मां पुष्पा वाटाणे के नाम पर रहने वाले खेत का रास्ता पडोसी व्दारा तार का कंपाउंड डालकर बंद किया. यह रास्ता बंद हो जाने से किसान को खेत में जाना मुश्किल हो गया. रास्ता खुला कर देने के लिए उसने प्रकरण तहसील में दाखिल किया. बुआई का मोैसम रहने से यह रास्ता तत्काल खुला कर देने के लिए दिव्यांग रहने वाले सचिन ने तहसील कार्यालय में बार बार चक्कर मारे. इसी बीच जिनके पास यह प्रकरण प्रलंबित था वह नायब तहसीलदार सवई ने टाईमपास की भूमिका निभाकर रास्ते बाबत पूछने के लिए आये हुए सचिन को दो बार कार्यालय से हकाल दिया, इस तरह का आरोप निवेदन में किया गया है. तहसीलदार व्दारा जानबुझकर की गई लापरवाही से त्रस्त हुए सचिन ने नायब तहसीलदार सवाई के कक्ष में उनकी आँखों के सामने जहर पी लिया. इस समय सचिन की मां व पत्नी समेत परिवार भी घटनास्थल पर उपस्थित था. यह घटना शासकीय अनियमितता को निमंत्रण है. सचिन वाटाणे जैसे तहसील के अनेक किसानों के मामले तहसील कार्यालय में प्रलंबित है. इस मुद्दे की गंभीर दखल लेकर दोषी नायब तहसीलदार की जांच कर उनपर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के मामले में अपराध दर्ज करने की मांग तहसील शिवसेना प्रमुख अशोक वाटाणे ने जिलाधिकारी को पेश किये निवेदन में की है. आठ दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना स्टाइल आंदोलन करने की चेतावनी इस निवेदन में दी गई है. इस समय शिवसेना उपजिला प्रमुख बाबू महाराज दीक्षित, वाहतूक सेना अचलपुर के नरेश तायवाडे, उप तालुका प्रमुख रोशन जयसिंगपुरे, योगेश इंगोले, शैलेश पांडे, अनिल सायंदे, मोहन रघुवंशी, ओम रवाले, देवेंद्र औतकर, ओमप्रकाश चुडे, पंकज निंभोरकर, अभिजित गांगलकर, चंदन पवार, विलासराव ठाकरे, देवेंद्र ठाकरे, अनिल वानखडे, निलेश पवार आदि शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button