अमरावती

मनपा ठेकेदार पर दुर्घटना का अपराध दर्ज करें

सिटी कोतवाली के थानेदार को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२०मनपा ठेकेदार अख्तर भाई के खिलाफ दुर्घटना का अपराध दर्ज कराने की मांग को लेकर माताखिडकी निवासी पंचफुला वाघमारे ने सिटी कोतवाली थानेदार को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, बीते 8 वर्षों से मिलिंद वाघमारे मनपा में सफाई कामगार पद पर कार्यरत था और उसका ठेकेदार अख्तर भाई उससे सुबह 6 से दोहपर 2 बजे तक काम करवाकर लेता था. 23 फरवरी को ठेकेदार अख्तर भाई ने अपने ऑटो नंबर एमएच-27-5188 के ऑटो चालक रवि वानखडे को बताया कि, कोरोना वायरस चेकअप के लिए वडाली डेंटल कॉलेज मेें 10 से 15 बच्चों को ऑटो में बिठाकर ले जाये, जिसके बाद रवि वानखडे ने 10 से 15 बच्चों को डेंटल कॉलेज लेकर गया और वहां से कोरोना जांच कराने के बाद मनपा के दिशा में निकला. तभी रेलवे स्टेशन चौक के नजदिक ऑटो चालक रवि वानखडे ने ऑटो तेज गति से चलाया. जिससे अनियंंत्रित ऑटो पलट गया व उसके नीचे मिलिंद वाघमारे गंभीर जख्मी हो गया. उसके सीर व सिने पर चोट लग गई, उसे तुरंत नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया. लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई. इसके बाद ऑटो चालक रवि वानखडे के खिलाफ धारा 304, 338, 337, 279 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. वहीं मृतक की मां पंचफुला वाघमारे ने मिलिंद वाघमारे के मृत्यू के लिए ठेकेदार अफसर भाई को भी जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button