अमरावती

सभी आरोपियों पर एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करे

बसपा का जिलाधिकारी व ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को निवेदन

अमरावती/दि.25 – चांदूर रेलवे के दानापुरवासियों पर असामाजिक तत्वों ने अन्याय किया. जिसके भय से दानापुरवासियों ने गांव ही छोड दिया. इसलिए सभी असामाजिक तत्वों पर मकोका अंतर्गत व एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाए, इस आशय की मांग को लेकर बसपा की ओर से जिलाधिकारी व जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को निवेदन दिया गया. वहीं बसपा के राज्याध्यक्ष एड.संदीप ताजने व जिले के कार्यकर्ता कल गांव को भेंट देंगे. निवेदन सौंपते समय बसपा के शहर अध्यक्ष सुदाम पवार, उपाध्यक्ष चेतन पवार, सुरेश भगत, वसंतराव धनगर, जयदेव पाटील, किरण शहारे, भगवान लोणारे, राहुल सोमकुवर, प्रमोद डोंगरे, भैय्यालाल बडगे, किरण तायडे, बंडू शेंडे, संदिप लोखंडे, जाफरभाई, सागर डहाके, बंटी वानखडे, शुभम सूर्यवंशी, श्रेयस माटे, कुणाल पासरे, बाला गणवीर, रोहित पछेल, तेजस गोसावी, अक्षय भालेकर, प्रवीण बनसोड, सुधाकर मोहोड, दिपक पाटील, निर्मला बोरकर, साक्षी चिंचखेड, विनय पहालण, हरिश वानखडे, विक्की मेश्राम, राधेश्याम शेंडे, संतोष चव्हाण, निलेश गणवीर, स्वप्निल बनसोड, सौरभ गवई, सौरभ दाभाडे, दिपक काले, मयुर गजभिये, शेजल मेश्राम, देवेंद्र कांबले आदि उपस्थित थे.

Back to top button