प्रतिनिधि/ दि.२२
नांदगांव खंडेश्वर– स्थानीय नगर पंचायत बीते पांच वर्षो से विविध कारणों से जिलेभर में सुर्खियों में है. नगराध्यक्ष संजय पोफले को उनके सहयोगी पार्षदों में प्रशासकीय यंत्रणाओं के गैरकानूनी काम के विरोध में मंगलवार की रात से ठिया आंदोलन शुुरु किया है. नगरपंचायत अधिकारियों पर सेवा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई है. यहां बता दे कि, सरकारी कामकाज में बाधाएं निर्माण करने पर तत्काल अपराध दर्ज किए जाते है. इसी तरह प्रशासकीय अधिकारी यदि काम में लापरवाही करते है तो उन कामचोर अधिकारियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किए जाने चाहिए.शहर के नागरिकों के निर्माणकार्य लायसंस प्रलंबित रहने ,राजस्व डूबने,जलापूर्ति लिकेज, मुरुम डालने, नया नल कनेक्शन देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य लंबित है. इन मांगों की पूर्तता के लिए नगराध्यक्ष के केबिन में स्वंय नगराध्यक्ष ने आंदोलन आरंभ किया है. इस आंदोलन में पार्षद अरुण लायबर, जलापूर्ति सभापति प्रमोद पिंजकर, शोभा ब्राम्हणवाडे, प्रीती इखार, धनराज रावेकर, सतीश पटेल आदि शामिल हुए