मुख्यालय पर न रहने वाले कर्मचारियों पर करें एफआयआर दर्ज
लोकविकास संगठना के गोपाल भालेराव ने की थाने में शिकायत
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.२४ – तहसील में कार्यरत ग्रामसेवक, पटवारी, शिक्षक जो मुख्यालय में न रहते हुए, जाली दस्तावेज बनाकर शासन से लाखों रुपए का मकान किराया वसूल कर रहे है, ऐसे कर्मचारियों पर एफआयआर दर्ज करने की मांग करते हुए लोकविकास संगठना के अध्यक्ष गोपाल भालेराव ने चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने ऐसे सभी अधिकारी व कर्मचारी जो तहसील मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहते उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
गोपाल भालेराव ने कहा कि नियम के अनुसार पंजीकृत घर किराया होना जरुरी है अन्यथा ग्रामसभा में प्रस्ताव रखकर मंजूरी लेना सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है. किंतु वरिष्ठ अधिकारी, तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, जिलाधिकारी, जिप के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, कर्मचारियों से ऐसे दस्तावेज न मांगते हुए उन्हें मकान का किराया बिल मंजूर करते है. यह भी सरकार के साथ आर्थिक धोखाधडी व भ्रष्टाचार का मामला है. लेकिन इस मामले में कोई भी शिकायत न होने की वजह से ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में भालेराव ने आगे जाने की बात करते हुए तहसील के ४२ ग्रामसेवकों, ३६ पटवारियों, २७९ शिक्षकों इस प्रकार से कुल ३६१ संबंधितों के खिलाफ शिकायत की है. इसी के साथ उन्होंने तहसीलदार, गटविकास अधिकारी, जिलाधिकारी व मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सहआरोपी बताया है.