* मतदाता पंजीयन, आधार कार्ड, पेन कार्ड दुरुस्ती के लिए विशेष शिविर
अमरावती/दि.28- लोकतंत्र मजबूत करने के लिए नागरिकों को दिए मताधिकार का का हक अदा करना आवश्यक है. इसके लिए 17 व 18 वर्ष पूर्ण किए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का आहवान विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने बुधवार को किया.
*‘सेवा माह’
सेवा माह निमित्त जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में मतदाता पंजीयन, आधार कार्ड, पेन कार्ड निकालना व दुरुस्ती करना आदि विविध सेवा के लिए आयोजित विशेष शिविर का उद्घाटन विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय के हाथों किया गया. इस अवसर पर वे बोल रही थी. जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिला परिषद के सीईओ अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले, सहायक आयुक्त श्यामकांत मस्के, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर समेत अधिकारी-कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे. भारती संविधान में मतदान का हक प्रत्येक को दिया है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए और देश के सर्वागिण विकास के लिए प्रत्येक को मतदान का हक अदा करना आवश्यक है. शाला-महाविद्यालय व्दारा छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताकर मतदाता पंजीयन बाबत व्यापक जनजागृती करनी चाहिए. विभाग के प्रत्येक नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने का आहवान डॉ. पांडेय ने किया. शिविर में 300 विद्यार्थी उपस्थित थे. इसमें से 210 लाभार्थियों के मतदाता पंजीयन के लिए आवेदन प्राप्त हुए. 50 लोगों का आधार कार्ड व पेन कार्ड के लिए पंजीयन किया गया. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस निमित्त मतदान करने वाले 100 वर्षीय दत्तात्रय लोमटे तथा नए मतदाता आराध्य गायकवाड व मेहर गुप्ता का विभागीय आयुक्त के हाथों शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. उपजिला चुनाव अधिकारी शिंदे ने प्रास्ताविक किया. जबकि उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर ने आभार माना. शिविर में शहर के शाला-महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.