अमरावती

अभियंता व ठेकेदार पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करे

अभियंता व ठेकेदार पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करे

अभियंता व ठेकेदार पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करे
अमरावती- दि. 22 हाल ही में कैम्प रोड पर बाइक चलाते समय रास्तों के गड्ढों के कारण गिरकर हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बात को लेकर सभी पार्टी व संगठनाओं व्दारा रास्ते की दुर्दशा पर गुस्सा जताया जा रहा है. इसी बात पर अमरावती शहर युवक कांग्रेस की ओर से कल रात गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले को ज्ञापन सौंपकर सडक निर्माण करने वाले अभियंता व ठेकेदार पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग की गई.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, गर्ल्स हाईस्कूल चौक से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर सडक निर्माण का कार्य किया गया है, लेकिन रास्ते को सही तरीेके से नहीं बनाया गया. जिसके कारण कठोरा रोड निवासी उषा तायडे नामक महिला सडक हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई थी, उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस दौरान युवक कांग्रेस के सदस्यों ने घटनास्थल पर जाकर देखा. वह रास्ते के बीच में नाली पर लगी जाली की उंचाई अधिक होने के कारण दुर्घटना होने का अनुमान लगाया गया. इस वजह से सडक बनाने वाले अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग की गई. इस समय निलेश गुहे, अनिकेत ढेंगले, वैभव देशमुख, सागर यादव, संकेत कुलट समेत अन्य युवक कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button