
दर्यापुर/दि.19-भारतीय कपास महामंडल ने जारी कपास सीजन 2024 से 2025 के लिए किसानों का पंजीयन 15 मार्च से बंद किया है. जिसके कारण इस अवधि तक जिन कपास उत्पादक किसानों का पंजीयन हुआ है, उनके उपज माल की न्यूनतम मूल्य अंतर्गत कपास की खरीदी शुरु है. कुलमिलाकर सभी विषय को ध्यान में लेकर, सभी पंजीकृत कपास उत्पादक किसानों ने जल्द ही महामंडल के नजदीकी खरीदी केंद्र पर कपास विक्री करने का आह्वान सीसीआई की ओर से किया गया है, यह जानकारी कृषि उपज बाजार समिति के सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने दी. उन्होंने यह भी कहा कि, इस सप्ताह के शुक्रवार तक कपास विक्री हेतु लाएं, क्योंकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहने से कपास पंजीकृत किसान खरीदी से वंचित न रहें.