अमरावती/दि.12- प्रहार जनशक्ति पक्ष ने नाफेड में पंजीयन कराने वाले किसानों का चना खरीदने का निर्देश देने का अनुरोध जिलाधीश को निवेदन देकर किया है. अनेक पंजीकृत किसानों का चना खरीदा नहीं जा रहा. इस बारे में कुछ पंजीकृत किसानों की रसीद के सबूत भी कलेक्टर को प्रहार ने आज निवेदन के साथ दिए. इनमें पुसदा की सुनंदा ठाकरे, टेंभा के गोपाल ठाकरे, पुसदा के राहुल ठाकरे और अन्य का समावेश है.
प्रहार के चंदू खेडकर और उनके साथियों ने चना खरीदी विषय को लेकर जिलाधीश को निवेदन दिया. जिसमें कहा गया कि खरीफ सीजन की मशागत के लिए किसानों का चना खरीदना आवश्यक है. पंजीकृत किसान की दिक्कतें दूर करना शासन-प्रशासन का काम है. इस समय बड़ी संख्या में प्रहार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.