अमरावती

चने के पंजीयन व खरीदी प्रक्रिया को किया जाए गतिमान

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.24 – पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्ववाले स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की धामणगांव रेल्वे शाखा ने आज जिलाधीश के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम भेजे गए ज्ञापन में चने के पंजीयन व खरीदी की प्रक्रिया को पारदर्शक ढंग से गतिमान करने का निवेदन किया है. साथ ही चने की खरीदी न्यूनतम गारंटी मूल्य पर करने और खरीदी पश्चात तुरंत भुगतान करने का आदेश पारित करने की भी मांग इस ज्ञापन में की गई.
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, न्यूनतम गारंटी मूल्य से कम दाम पर खुले बाजार में में चने की खरीदी करने वालों पर अपराध दर्ज किए जाए. साथ ही विक्री पूर्व पंजीयनवाले स्थान पर राजस्व एवं सहकार विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए. ताकि पंजीयन के समय किसी भी तरह की कोई गडबडी ना हो. ज्ञापन सौंपते समय स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की धामणगांव रेल्वे शाखा के एड. चेतन परडके, अतुल्य भुजाडने, प्रशांत बायस्कर, अयुब शेख, प्रदीप काले, प्रदीप गायनर, गोपाल परडके, विनोद गायकी, दामोदर तांबेकर, अनूप इंगोले आदि सहित अनेकों चना उत्पादक किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button