4 अप्रैल तक जारी था पंजीयन, 21200 वोटर बढे
लोकसभा चुनाव में 18,36,078 नागरिक कर पाएंगे मतदान
अमरावती /दि. 6– 1 जनवरी 2024 आर्हता तिथि पर आधारित अंतिम मतदाता सूची 23 जनवरी को जारी की गई थी. जिसमें अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या 18 लाख 14 हजार 878 पर पहुंच गई थी. कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहने के लिए लोकसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि यानी 4 अप्रैल तक नए मतदाताओं के पंजीयन का सिलसिला जारी रखा गया था. इस कारण सव्वा दो माह में 21 हजार 200 मतदाता बढ गए है. परिणामस्वरुप लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अंतिम मतदाताओं का आंकडा 18 लाख 36 हजार 78 पर पहुंच गया है.
बता दे कि, 27 अक्तूबर 2023 को जारी प्रारुप मतदाता सूची के बाद 7 जनवरी 2024 तक जिले के बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. इसी तरह वर्धा संसदीय क्षेत्र में आनेवाले धामणगांव रेलवे और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी आवेदन 6, 7 और 8 के तहत नए पंजीयन, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया चली. इस कारण अमरावती लोकसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या 18 लाख 14 हजार 878 पर पहुंची. 23 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद भी लोकसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक नए मतदाताओं के पंजीयन की प्रक्रिया जारी रखी गई. 4 अप्रैल तक नए मतदाताओं ने अपना पंजीयन किया. इस कारण 21 हजार 200 वोटर बढे है. जिसमें अंतिम मतदाता का आंकडा 18 लाख 36 हजार 78 पर पहुंच गया है. पहले बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 लाख 34 हजार 720 मतदाता थे. जिनका आंकडा अब 3 लाख 38 हजार 79 पर पहुंचा है. अमरावती में 3 लाख 38 हजार 661 मतदाता थे. जो बढकर 3 लाख 46 हजार 416 पर पहुंच गए है. तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 81 हजार 908 मतदाता थे, जिनमें वृद्धि की वजह से आंकडा 2 लाख 84 हजार 256 पर पहुंच गया है. दर्यापुर में 2 लाख 97 हजार 395 मतदाता थे, जो बढकर 2 लाख 99 हजार 620 हो गए है. मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 83 हजार 752 मतदाता थे, जो बढकर 2 लाख 86 हजार 890 हो गए है. इसी तरह अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 78 हजार 442 मतदाता थे, जिनकी संख्या बढकर 2 लाख 80 हजार 817 पर पहुंच गई है.
वर्धा संसदीय क्षेत्र में आनेवाले धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 लाख 5 हजार 916 मतदाता थे, जिनकी संख्या अब 3 लाख 7 हजार 784 पर पहुंच गई है. इसी तरह मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 78 हजार 489 मतदाता थे, जिनकी संख्या 2 लाख 81 हजार 142 पर पहुंच गई है.
* जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24.25 लाख मतदाता
अमरावती जिले में आनेवाले 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 24 लाख 25 हजार 4 हो गई है. जिसमें पुरुष 12 लाख 46 हजार 246 और महिला मतदाता 11 लाख 78 हजार 670 व तृतीयपंथी 88 मतदाता है.
* विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रनिहाय बढे मतदाता
क्षेत्र पुरुष महिला तृतीयपंथी कुल
बडनेरा 1605 1775 00 3359
अमरावती 3649 4105 01 7755
तिवसा 1050 1298 00 2348
दर्यापुर 968 1256 01 2225
मेलघाट 1405 1733 00 3138
अचलपुर 1057 1318 00 2375
कुल 9734 11464 02 21200