अमरावती

सभी अस्पतालों में पंजीयन भी मुफ्त

कैबिनेट बैठक में शीघ्र होगा निर्णय

अमरावती/दि.1- महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत हितग्राही परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने पश्चात अब प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में पंजीयन सहित सभी उपचार निःशुल्क रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग का प्रस्ताव है. जिस पर मंत्रिमंडल की शीघ्र होने वाली बैठक में निर्णय होने की संभावना एक वरिष्ठ अधिकारी ने व्यक्त की.
प्रदेश में 10780 उपकेंद्र, 1906 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. 23 जिला अस्पताल है. सरकारी अस्पतालों में दवाओं और विभिन्न मेडिकल सुविधा के लिए अब तक नाममात्र शुल्क लिया जाता था. वह शुल्क भी अब नहीं लिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री कानाजी सावंत ने अस्पतालों में सभी टेस्ट भी निःशुल्क करने की घोषणा की थी. इस बारे में महकमे ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. उसका क्रियान्वयन शुरु हो जाएगा.
* अब तक नाममात्र शुल्क
वाह्य रुग्ण का पंजीयन 10 रुपए, आंतर रुग्ण शुल्क 20 रुपए, आहार शुल्क 10 रुपए, हीमोग्लोबीन जांच 20 रुपए, पेशाब जांच 35 रुपए लिए जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के पास सालाना लगभग 70 करोड़ रुपए फीस के माध्यम से जमा होते हैं. यह सभी फीस अब हटा दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button