१०,३८० ने ऑनलाईन प्रवेश हेतु भरा फॉर्म-१
प्रतिनिधि/दि.१९
अमरावती – कक्षा ११ वीं के ऑनलाईन प्रवेश हेतु माध्यमिक शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों से वेरीफिकेशन का काम पूरा हो गया है. अब तक कुल १३ हजार ६४८ विद्यार्थियों ने प्रवेश हेतु पंजीयन किया है. जिसमें से १० हजार ३८० विद्यार्थियों ने फॉर्म क्रमांक-१ भरा है और ६ हजार ६४८ विद्यार्थियों ने फॉर्म क्रमांक-२ को ऑनलाईन माध्यम के जरिये प्रस्तुत किया जा चुका है. ज्ञात रहे कि, ऑनलाईन प्रवेश की पंजीयन प्रक्रिया आगामी २२ अगस्त तक चलेगी. बता दें कि, कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया अमरावती महानगर अंतर्गत स्थित उच्च माध्यमिक शालाओें व कनिष्ठ महाविद्यालयों में चलायी जा रही है. शहर के कनिष्ठ महाविद्यालयों में कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा एमसीवीसी इन चार शाखाओं हेतु कुल १५ हजार ३६० सीटें उपलब्ध है. जिसमें से कला शाखा में ३ हजार ३७५, वाणिज्य शाखा में २ हजार ४२५, विज्ञान शाखा में ६ हजार ५४० तथा एमसीवीसी शाखा में ३ हजार २० सीटें उपलब्ध है. जिनके लिए अब तक १३ हजार ६४८ विद्यार्थियों ने केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश समिती के पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाया है और उन्हें उनकी शाखा अनुरूप आयडी क्रमांक दिया गया है. पंजीयन राउंड के बाद पहली मेरीट सुची घोषित करते हुए प्रवेश का पहला राउंड होगा. इसके बाद नियमित राउंड के लिए हर एक विद्यार्थी द्वारा अपना पसंदक्रम दर्शाते हुए फॉर्म क्रमांक-२ भरे जाने की ओर कनिष्ठ महाविद्यालयों द्वारा ध्यान दिया जाना आवश्यक है.
- ऑनलाईन प्रवेश का फॉर्म क्रमांक-२ भरने का काम पूरा होने के बाद पहला राउंड २२ अगस्त तक होगा और पहली मेरीट सुची घोषित करने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
– तेजराव काले उप सहसंचालक, शिक्षा विभाग, अमरावती.