अमरावती

मवेशियों की तस्करी करने वाले 15 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द

अमरावती/ दि.27 – मवेशियों की तस्करी करने वाले 15 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ ही उनके चालकों के लाइसेंस भी रद्द कर दिये. पुलिस ने दी जानकारी के आधार पर प्रादेशिक परिवहन विभाग व्दारा यह कार्रवाई की गई.
मवेशियों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ ओैर पुलिस विभाग की पिछले दिनों एक बैठक आयोजित की गई थी. इसमें मवेशियों की तस्करी करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई पर मुहर लगाई गई. ग्रामीण और शहर पुलिस की ओर से मवेशी तस्करी में लगे वाहनों को जब्त किया गया. आगे कार्रवाई के लिए आरटीओ को प्रस्ताव भेजा गया था. आरटीओ ने 1 अप्रैल से 20 जून 2022 तक 15 वाहनों के रजिस्ट्रेशन और उनके चालकों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिये.

इन वाहनों पर की गई कार्रवाई
कार्रवाई किये गए वाहनों में एमएच 38/जे-7177, एमएच 30/वीडी-1423, एमएच 37/टी-0594, एमएच 40/बीजी-9664, एमएच 14/जीडी-7564, एमएच 27/बीएक्स-4179, एमएच 31/एफसी- 0983, एमएच 08/डब्ल्यू- 1442, एमएच 27/एक्स- 4352, एमएच 27/बीएक्स- 3068, एमएच 27/बीडी-1346, एमएच 27/ एक्स- 7657, एमएच 48/टी- 5407, एमएच 01/ बीटी- 9673, एमएच 27/बीएक्स- 5092 का समावेश हैं.

 

Related Articles

Back to top button