जिले में 22 हजार 808 कर्मचारियों का पंजीयन हुआ पूर्ण
चुनावी कार्य में जुटेंगे 12,874 कर्मचारी

* संबंधितों को दिए जाएंगे आदेश
अमरावती/दि.24-जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होने वाले है. इन आठों निर्वाचन क्षेत्र के 2708 केंद्रों पर 120 प्रतिशत के प्रमाण में 12 हजार 874 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. इसी पृष्ठभूमि पर जिला प्रशासन की ओर से अब तक 22 हजार 808 कर्मचारियों का पंजीयन किया गया है. इनमें से चुनाव के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.
धामणगांव रेलवे, बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर और मोर्शी इन आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को विधानसभा निहाय मतगणना होगी. मतगणना और मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की आवश्यकता अधिक होगी. इसलिए स्थानीय स्वराज संस्था सहित सभी सरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारियों की चुनाव के कार्य में ड्यूटी लगाई जाती है. इसके लिए चुनाव आयोग के पोर्टल पर सभी अधिकारी, कर्मचारियों के नाम भेजकर उनका पहले पंजीयन किया जाता है. वर्तमान स्थिति में मतदान केंद्रों पर लगने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जिले के 22 हजार 808 कर्मचारियों का पंजीयन किया गया है. इनमें से चुनावी कार्य में प्रशासन को 12 हजार 874 कर्मचारियों की जरूरत पडेगी. इसमें केंद्र अध्यक्ष सहित तीन सहायक कर्मचारियों का समावेश रहेगा. विधानसभा निहाय इन कर्मचारियों की नियुक्ति कर वैसे आदेश संबंधित कर्मचारियों को दिए जाएंगे.
विधान सभा निहाय संख्या
विधानसभा कर्मचारी संख्या
धामणगांव रेलवे 1814
बडनेरा 1656
अमरावती 1546
तिवसा 1531
दर्यापुर 1642
मेलघाट 1709
अचलपुर 1483
मोर्शी 1493
कुल 12,871