अमरावतीमुख्य समाचार

5500 स्नातक वोटर्स का पंजीयन

अमरावती/दि 7- भाजपा प्रदेश नेता डॉ. नितिन धांडे ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 5500 स्नातक वोटर्स का पंजीयन करवाया हैं. इस बारे में जरुरी पंजीयन पत्र उन्होंने विधायक डॉ. रणजीत पाटील को सौंपे. देखा जाए तो यह पंजीयन प्रपत्र जमा करने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड डॉ. धांडे ने बना दिया. इस समय सर्वश्री जयंत डेहनकर, प्रवीण कौंडण्य, गजानन देशमुख, अजय सारसकर आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button