आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य कार्ड हेतु 725 नागरिकों का पंजीयन
डॉ. प्रणय कुलकर्णी के प्रयासों से जवाहर स्टेडीयन प्रभाग में शिविर का आयोजन
अमरावती/दि.28- पूर्व स्वीकृत नगरसेवक डॉ. प्रणय कुलकर्णी ने प्रयासों से जवाहर स्टेडीयम प्रभाग में आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के अंतर्गत अब तक 725 नागरिकों ने अपना पंजीयन करवाया है.
मांगीलाल प्लॉट. टोपेनगर, शास्त्रीनगर, लोकमान्य तिलक, कलेक्टर कॉलोनी, हेडा प्लॉट एवं मोहन कॉलोनी परिसर में आयुष्यमान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के आयुष्यमान भारत अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड निकालने के लिए पूर्व स्वीकृत नगरसेवक डॉ. प्रणय कुलकर्णी की ओर से जवाहर स्टेडियम प्रभाग में स्वास्थ्य कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें संभाग के नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिलने के साथ ही अब तक कुल 725 नागरिोकं ने आभा कार्ड के लिए पंजीयन करवाया है. शिविर में मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पोर्णिमा खुले के मार्गदर्शन में कैम्पस के आशा वर्कर्स अर्चना खडसे, उषा गुलवाडे, पूजा स्वरगे, वंदना मोहोड ने सहयोग किया. संगणक परिचालक वैभव मोर्शे ने कार्ड तैयार किए.
यह शिविर नगरपालिका में होने वाला है. आगामी कुछ दिनों में संभाग के खापर्डे बगीचा, समाधान नगर, राजमाता नगर, आदिवासी नगर, केशव कॉलोनी, सुयोग कॉलोनी, कमिश्नर कॉलोनी, त्रिकोणी गार्डन कॉम्प्लेक्स, सर्वोदय कॉलोनी में यह शिविर रामेश्वर गग्गड द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा. इस समय संतोष कासट, पवन सोनी, बालासाहब महल्ले, कैलास निमावत, सुंदर सिंह ठाकुर, डॉ. राधेश्याम बहादुरे, नितिन वानखेडे, रामभाऊ गुल्हाने, संतोष राठी, एड. बेले, शिविर के आयोजक डॉ. प्रणय कुलकर्णी ने अपने मनोगत व्यक्त किए. शीघ्र ही एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. पश्चात इस शिविर में पंजीयन कर आभा कार्ड तैयार किये जाएंगे. इसके लिए नागरिकों से इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन प्रणय कुलकर्णी ने किया है. शिविर में आते समय परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, स्वयं का मोबाइल सहित उपस्थित रहने का आवाहन भी उन्होंने किया है.