अमरावती

खाटिक समाज उपवर-वधु सम्मेलन में सैकडों का पंजीयन

अमरावती- एकोपा यही खाटिक समाज की ताकत है. खाटिक समाज को निचले स्तर पर ले जानेवाली शैक्षणिक, आर्थिक समस्या और बेरोजगारी की समस्या का निराकरण एकोपा के बल पर ही किया जायेगा. ऐसा प्रतिपादन विदर्भ खाटिक समाजसेवा समिति अध्यक्ष सुधीर लसनकर ने किया है. इस अवसर पर 75 वर्ष के ज्येष्ठ नागरिकों को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह, सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया तथा 100 से अधिक विवाह इच्छुक युवक-युवतियों का पंजीयन हुआ इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेशराव वानखडे, श्रीराम नेहर, दीपक घन, देवरावत कुर्‍हेकर, देविदासराव माहुरे, विश्वनाथ गोतरकर, मनोहर सदाफले, राजाभाउ लोयटे मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यंग ब्रिगेड सदरू पंकज सदाशिव हरणे, प्रवीण माकोडे, राहुल माकोडे, चंद्रशेखर डोईफोडे, संतोष मसने, हरीष नेहर, सुमनताई कंटाले आदि ने सहयोग किया.

Back to top button