अमरावती

ई-श्रम पर पंजीयन से दो लाख रूपयों तक लाभ

अमरावती दि.21- असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जिसमें असंगठित कामगारों का पंजीयन कराने हेतु ई-श्रम पोर्टल शुरू किया गया है. इस पंजीयन के बाद कामगारों को दुर्घटना बीमा की सुरक्षा प्राप्त होगी. जिसके तहत अस्थाई अपंगत्व आने पर 1 लाख रूपये तथा स्थायी तौर पर अपंगत्व आने पर 2 लाख रूपये का बीमा कवच दिया जायेगा.

* इस वेबसाईट पर करें पंजीयन
ऑनलाईन पंजीयन के लिए कामगारों द्वारा ई-श्रम मोबाईल ऍप व वेबसाईट का प्रयोग किया जा सकता है. साथ ही सामान्य सुविधा केंद्र, राज्य सेवा केंद्र, कामगार सुविधा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस से डिजीटल सेवा केंद्र जैसे स्थानों पर भी पंजीयन करना संभव है.

* जिले में अब तक 10 हजार कामगारों का पंजीयन
जिले में अब तक 10 हजार असंगठित कामगारों ने ई-श्रम कार्ड मिलने हेतु पंजीयन किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, समूचे देश में किसी भी स्थान से ई-श्रम कार्ड निकालना संभव है और यह ई-श्रम कार्ड देश में कहीं पर भी स्वीकार्य रहेगा.

* दो लाख रूपयों तक लाभ
ई-श्रम कार्ड की वजह से अस्थायी अपंगत्व आने पर 1 लाख रूपये तथा स्थायी अपंगत्व आने पर 2 लाख रूपये तक का बीमा लाभ मिलेगा.

* कौन हो सकता है लाभार्थी
खेतीहर मजदूर, भुमिहिन किसान तथा असंगठित क्षेत्र के 16 से 59 वर्ष आयुगुटवाले असंगठित कामगारों के लिए यह योजना चलाई जा रही है. जो ई-श्रम ऍप व वेबसाईट के जरिये अपना पंजीयन करा सकते है.
सरकारी नौकरी करनेवाले तथा बडे पैमाने पर कृषि भूमि रहनेवाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.

* 22 अक्तूबर तक अभियान
ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीयन करने हेतु 10 से 22 अक्तूबर के दौरान विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान होनेवाले पंजीयन के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में डेटाबेस तैयार किया जायेगा.

असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देेश्य से ई-श्रम पंजीयन प्रक्रिया शुरू है. जिसके लिए 22 अक्तूबर तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है. अत: असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों ने इस दौरान ई-श्रम कार्ड हेतु अपना पंजीयन कराना चाहिए.
-राहुल काले
सरकारी कामगार अधिकारी

Back to top button