अमरावती – राज्य के लोकनिर्माण विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों की पंजीकरण अवधि बढा दी गई है. जिससे ठेकेदारों को बडी राहत मिली है. कोरोना के चलते ठेकेदारो के पंजीयन की अवधि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बढा दी गई है. जिसमें इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया है. कोरोना संकट के कारण ठेकेदारों को मजदूर उपलब्ध नहीं हो रह थे. राज्यभर में यातायात बंद होने के कारण ठेकेदारों के कामों पर इसका असर पडा था.
ठेकेदारों के पास काम पूरा होने का प्रमाणपत्र व टर्नओवर से जुडे दूसरे जरुरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. जब यह बात लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के ध्यान में आयी इस पर राज्य के लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने ठेकेदारोें के लिए पंजीयन की अवधि को दिसंबर २०२० तक बढाने का निर्णय लिया. इससे विभाग के पास डेढ करोड रुपए तक की राशी वाले पंजीकृत ठेकेदारों को पंजीयन के लिए दिसंबर माह तक का समय दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान ठेकेदारों के कामकाज पर भी असर पड था जिसकों लेकर यह निर्णय लिया गया है.